Bed Course Closed बीएड कोर्स बंद शिक्षक भर्ती में बड़ा बदलाव
Bed Course Closed भारत सरकार के द्वारा शिक्षा नीति में बदलाव करते हुए b.ed कोर्स को बंद करने को लेकर नोटिस जारी कर दिया गया है।
सरकार के द्वारा अब बीएड कोर्स बंद कर कर उसकी जगह एक नया कोर्स शुरू करने जा रही है।
देश में अब बीएड कोर्स करे हुए अभ्यर्थी 6 साल बाद यानी 2030 के बाद कोई
भी टीचर भर्ती के लिए आपको मान्य नहीं किया जाएगा।
b.ed कोर्स की जगह अब नया कोर्स की शुरुआत की गई है जिसके बारे में
आपको पूरी विस्तृत जानकारी यहां उपलब्ध करवाई गई है।
Bed Course Closed की महत्वपूर्ण जानकारी
भारत सरकार द्वारा शिक्षा नीति में बदलाव करने के साथ बीएड कोर्स को बंद करने को
लेकर आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया गया है।
सरकार के द्वारा अब 2 वर्षीय बीएड और 4 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम को पूर्ण रूप से बंद किया जाएगा।
डीएलसी कोर्स को भी बंद किए जाने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।
सरकार के द्वारा b.ed कोर्स के स्थान पर वर्ष 2025 से नया कोर्स प्रारंभ किया जाएगा।
2 वर्षीय बीएड और 4 वर्षीय बीएड कोर्स होगा बंद
भारत सरकार के द्वारा देश में शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए योग्यता में बदलाव करने जा रही है।
सरकार के द्वारा शिक्षा नीति में उच्च गुणवत्ता बढ़ाने और शिक्षा नीति में पारदर्शिता लाने के लिए यह बदलाव किया गया है।
देश में अब शिक्षा मंत्रालय के द्वारा b.ed कोर्स को 2030 तक ही मान्य किया जाएगा।
सरकार के द्वारा बेड कोर्स की जगह एक नया कोर्स आईटीपी नाम से शुरू किया गया है जिसको ही अब मान्य किया जाएगा।
b.ed कोर्स के स्थान पर इस नया कोर्स की शुरुआत की गई है और इस कोर्स को
मान्य किया जाएगा इसके बारे में जानकारी आपको यहां उपलब्ध करवाई गई।
b.ed कोर्स की जगह हुआ नया आईटीपी कोर्स शुरू
भारत सरकार के द्वारा b.ed कोर्स की जगह अब नया शिक्षक भर्ती के लिए आईटीपी कोर्स शुरू कर दिया गया है।
स्नातक के बाद 2 वर्ष के विशेष बीएड कोर्स की डिग्री आप इस कोर्स के जरिए प्राप्त कर सकते हैं।
भारत सरकार की एनसीईआरटी के द्वारा 2 साल का के लिए स्पेशल बीएड कोर्स बंद कर दिया गया है।
और 4 वर्षीय बीए बीएससी बीएड कोर्स को भी बंद करने का निर्णय ले लिया गया है।
अब समय की बचत को करते हुए और नई शिक्षा नीति के तहत आईटीपी कोर्स की शुरुआत की गई है।
सरकार के द्वारा इस कोर्स का प्रारंभ वर्ष 2025 में किया जाएगा।
कुछ कॉलेजों में इस वर्ष कोर्स को मान्यता दे दी गई है और प्रवेश प्रारंभ कर दिए गए हैं।
Bed Course Closed Check Link
एनसीईआरटी के द्वारा b.ed कोर्स को बंद कर दिया गया है जिसकी जगह नया कोर्स शुरू कर दिया गया है।
Download Notice : Click Here
b.ed कोर्स की जगह नया कोर्स का नाम आईटीपी कोर्स रखा गया है जिसका प्रारंभ वर्ष 2025 से प्रारंभ होगा।
Sir sch me course bnd ho rha h kya
Then education clgs ka kya hoga wo bnd ho gyengy kya or unke jariye jinko employment mil raha tha unka kya hoga
Jo Bed kar rhe Hain,aur kiye Hain unka kya???